Delhi Weather: 10 जून तक राहत के आसार, उसके बाद दिल्ली वालों को फिर झुलसाएगी गर्मी
मौसम विभाग ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने और धूल भरी आंधी या गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 42 और 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
भारत मौसम विभाग के मुताबिक शाम के समय दिल्ली के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश का अनुमान है.
दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक यानी 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली के कुछ इलाकों में शुक्रवार शाम सात बजे के करीब कुछ इलाकों में 74 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण शहर के मौसम में बदलाव हो रहा है.
आईएमडी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में सापेक्ष आर्द्रता 25 से 46 प्रतिशत के बीच रही.
शुक्रवार को नरेला में अधिकतम तापमान 44.9 डिग्री सेल्सियस, नजफगढ़ में 45 डिग्री सेल्सियस और पूसा में 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि आया नगर मौसम केंद्र में 43.6 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 43 डिग्री और पालम में 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.