Delhi Weather: दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने दी राहत की बड़ी खबर, जानें- कब होगी बारिश?
भारत मौसम विभाग ने 18 जून के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा तथा अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
बुधवार को झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक 19 जून से भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने का अनुमान है.
19 और 20 जून को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है.
दिल्ली में सोमवार को अधिकांश स्थानों पर लू से लेकर भीषण लू की स्थिति दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो मौसम के औसत से 6.4 डिग्री अधिक है.
सोमवार की सुबह भी गर्म रही और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.5 डिग्री अधिक है.
पालम मौसम केंद्र ने अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से सात डिग्री अधिक था, जबकि लोधी रोड, रिज और आयानगर वेधशालाओं ने क्रमशः 45.6 डिग्री, 46.3 डिग्री और 46.4 डिग्री तापमान दर्ज किया.
नजफगढ़ वेधशाला ने अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से सात डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने दिल्ली में कई स्थानों पर लू से लेकर भीषण लू की स्थिति के साथ आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है। इसने दिन में तेज हवाएं चलने का भी अनुमान जताया है.