ED Summon Arvind Kejriwal: ED ने कब-कब भेजा अरविंद केजरीवाल को समन, किन वजहों से पेश नहीं हुए दिल्ली के सीएम, पूरी जानकारी यहां
ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी मामले में पहली बार समन जारी करते हुए उन्हें दो नवंबर को पूछताछ के लिए दफ्तर में पेश होने को कहा था. उस समय एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत पांच राज्यों में चुनाव प्रचार चल रहा था. उन्होंने ईडी से अपने जवाब में कहा था कि प्रचार में व्यस्त हैं. ईडी का नोटिस कैर कानूनी है. ईडी पहले मेरे सवालों का जवाब दे.
प्रवर्तन निदेशालय ने दूसरी बार दिल्ली के सीएम को 18 दिसंबर को समन जारी किया था. इस बार ईडी ने सीएम को 21 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा था। इस बार अरविंद केजरीवाल पेशी की जगह पंजाब के होशियारपुर में 10 दिन की विपश्यना के लिए रवाना हो गए थे.
दिल्ली सीएम ने दूसरी बार ईडी के समन का जवाब देते हुए कहा था कि मैं हर साल विपश्यना पर जाता हूं. इस बात की जानकारी सबको है. इस बार मेरा पहले से विपश्यना के लिए अप्वाइंटमेंट है. हर बार की तरह इस बार भी 10 दिनों तक विपश्यना में ध्यान लीन रहूंगा.
पिछले कुछ दिनों तक इस मसमले पर चुप्पी साधने के बाद ईडी 13 जनवरी 2024 मो सीएम अरविंद केजरीवाल को चौथी बार समन जारी किया है. उन्हें 18 जनवरी को पूछताछ में शामिल होने को कहा है.
तीसरी बार सीएम द्वारा समन पर अमल न करने के बाद सोशल मीडिया पर खबर फैली कि ईडी सीएम को किसी भी गिरफ्तार कर सकती है. इस बात को बल उस समय मिला जब आप नेता दिल्ली के सीएम की गिरफ्तारी को लेकर ट्वीट करने लगे. हालांकि, ईडी ने सामने आकर साफ किया कि अभी उनकी गिरफ्तारी की कोई योजना नहीं है. ये बात सिर्फ अफवाह है.
ईडी की ओर से चौथी बार समन जारी होने के बाद अभी तक आप की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. देखना यह होगा कि इस बार भी दिल्ली के सीएम पूछताछ में सहयोग करेंगे या पहले की तरह समन को नजरअंदाज करेंगे.
इसके बाद ईडी ने 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तीसरी बार समन जारी किया. इस बार उन्हें 3 जनवरी 2024 को दफ्तर में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था. इस बार ईडी के समन का जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा था कि ईडी का समन हर बार की तरह इस बार भी गैर कानूनी है. अभी तक ईडी ने मेरे सवालों के जवाब नहीं दिए हैं. जब मुझे ईडी की ओर से अपने सवालों का जवाब नहीं मिल जाता तब तक मेरा पेश होना मुश्किल है. इस बार उन्होंने कहा कि पूछताछ में सहयोग करने के लिए मैं तैयार हूं. बशर्ते, ईडी स्थिति स्पष्ट करे.