टाइगर, शेर, हाथी, भालू... सबको मिलेगी फ्रूट आइस क्यूब, भीषण गर्मी के बीच दिल्ली के चिड़ियाघर का क्या है प्लान?
एक अप्रैल 2025 से 'समर एक्शन प्लान' के तहत चिड़ियाघर के जानवरों को आराम देने के लिए तैयारियां की जा रही हैं. गर्मी के मौसम में बाघों, शेरों, तेंदुओं और सियार जैसे जानवरों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए पानी के छिड़काव यंत्र लगाए जाएंगे.
बाड़ों में एयर कूलर लगाए जाएंगे. जानवरों पर बार-बार पानी की बौछार की जाएगी. उनके आराम के लिए छायादार जगहें बनाई जाएंगी और पूल में बहते पानी की तैयारी की जाएगी.
इन उपायों में मांसाहारी, शाकाहारी और रेपटाइल्स के लिए पूल में हमेशा बहता पानी का स्त्रोत तैयार होगा. वहीं, चिड़ियाघर में पशुओं के बाड़ों में पानी के कूलर भी लगाए जाएंगे और पशुओं के आहार को हल्का और गर्मियों के अनुकूल बनाया जाएगा.
शाकाहारी जानवरों जैसे सांभर हिरण, नीलगाय, काले हिरण और हाथियों को बार-बार नहलाया जाएगा. इसी तरह गैंडों को भी ठंडा रखने के लिए दिन में दो बार नहलाया जाएगा.
वहीं, पक्षियों के बाड़ों में ठंडे पेयजल की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दीवारों पर पर्दे, पानी के छिड़काव यंत्र और बड़े मिट्टी के बर्तन लगाए जा रहे हैं.
भालू, जो गर्मी के प्रति अत्यधिक संवेदनशील होते हैं, उन्हें अत्यधिक तापमान के दौरान छायादार भोजन कक्षों में रखा जाएगा, जहां राहत के लिए बड़े बर्फ के टुकड़े उपलब्ध कराए जाएंगे.