Delhi Air Pollution: प्रदूषण के चलते सफेद चादर में लिपटी दिल्ली, दिन में हेडलाइट जलाकर गाड़ी चला रहे लोग, देखें तस्वीरें
सरकार द्वारा बैन किए जाने के बावजूद दिवाली की रात दिल्ली-एनसीआर में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. नतीजतन आज दिल्ली-एनसीआर की हवा काफी जहरीली हो गई है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता उम्मीद के मुताबिक दिवाली की शाम और सुबह पीएम2.5 के साथ खतरनाक के निशान को पार कर गई और शुक्रवार को तड़के 3 बजे प्रदूषण का स्तर 774.69 हो गया. शहर का औसत एक्यूआई 1 बजे के आसपास खतरनाक 1645 को छू गया.
दिवाली की अगली सुबह यानी आज पूरी दिल्ली धुंध की सफेद चादर से लिपटी नजर आई. सूरज निकलने के बाद भी धुंध के कारण गाड़ियों को हेड लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी का पिछले 24 घंटे का औसत एक्यूआई बृहस्पतिवार को 382 पर पहुंच गया, जो बुधवार को 314 था. मंगलवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई 303 और सोमवार को 281 था.
दिल्ली-एनसीआ की हवा इतनी जहरीली हो गई है कि लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है. कई लोगों ने आंखों में जलन और गले में खराश की शिकायत भी की है.
सफर’ के पूर्वानुमान के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली के प्रदूषण स्तर में पराली जलाने का योगदान बढ़कर 35 प्रतिशत और शनिवार को 40 प्रतिशत तक पहुंच सकता है. रविवार शाम (7 नवंबर) तक हवा की गुणवत्ता में सुधार होता नजर नहीं आ रहा है.