Delhi Weather: दिल्ली में मौसम का पूर्वानुमान फुस्स! उमस से लोग परेशान, जानें- कब होगी झमाझम बारिश?
दिल्ली में 15 जुलाई को दिन के समय बादल छाए रहें और गरज के साथ बारिश भी हो सकती है.
आईएमडी के मुताबिक आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जो सामान्य से ज्यादा है.
देश की राजाानी दिल्ली में 15 से 20 जुलाई के दौरान लगातार बारिश होने का पूर्वानुमान है.
दिल्ली के कई हिस्सों में रविवार (14 जुलाई) को बारिश हुई, जिससे लोगों को लंबे समय से चली आ रही उमस से राहत मिली.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार 14 जुलाई को अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री अधिक था.
रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से अधिक था.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शाम के छह बजे राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 109 के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया.