Delhi Weather: रुक-रुककर बारिश से भीगी दिल्ली, मौसम विभाग की चेतावनी, कोहरे और कनकनी से बचाव के लिए रहें तैयार
दिल्ली में शुक्रवार तड़के से जारी बारिश की वजह से एयर क्वालिटी में सुधार होने के साथ तापमान भी गिरा है. वेदर में बदलाव को देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ और इस्टर्न विंड के संपर्क में आने की वजह से दिल्ली एनसीआर में बारिश हुई है. दिल्ली में बारिश की वजह से साउथ, सेंट्रल और नॉर्थ दिल्ली के कई इलाकों में यातायात पर असर पड़ा है. कई स्थानों में भारी जाम का नजारा देखने को मिला.
मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब 2:30 बजे बारिश शुरू हुई थी. शुक्रवार को दिन के आमतौर पर बादल छाए रहने तथा हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है.
दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री रहने की संभावना जताई है. दिन में गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक दिल्ली के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. न्यूनतम तापमान 2 जनवरी तक गिरकर 9 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. जबकि अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.
मौसम विभाग (आईएमडी) के सुबह 11:30 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के मौसम केंद्र सफदरजंग स्थित वेधशाला ने 9.1 मिमी बारिश दर्ज की। पालम स्थित वेधशाला ने 8.4 मिमी, लोधी रोड (10.8 मिमी), रिज (9 मिमी), दिल्ली विश्वविद्यालय (11 मिमी) और पूसा (9.5 मिमी) में बारिश दर्ज की गई.
दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.8 डिग्री अधिक था. जबकि अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री दर्ज किया जो सामान्य से 4.2 डिग्री अधिक था.