Delhi Weather: दिल्ली में सात दिनों के अंदर बदल जाएगा मौसम! जानें कब से पड़ेगी ठंड?
आईएमडी के मुताबिक आज और कल (11 और 12 अक्टूबर) दिल्ली का मौसम साफ रहेगा. आज भी दिन के समय गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है.
दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
13 से 16 अक्टूबर तक दिल्ली के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस दौरान न्यूनतम तापमान में दो डिग्री तक की कमी आने की संभावना है.
दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक दिन का अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.
गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री दर्ज किया गया जो मौसम के लिहाज से सामान्य है.
दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 76 प्रतिशत रहा.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 132 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है.