Delhi Weather: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का खतरा! जानें अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
विभाग ने न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना न के बराबर है.
15 अक्टूबर तक मौसम साफ रहेगा. इस दौरान दिन का अधिकतम तापामन 35 से 36 और न्यूनतम तापमान 21 और 22 डिग्री तक रहेगा.
दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के लिहाज से सामान्य है.
मौसम विभाग ने मुताबिक न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक है.
आईएमडी ने बताया कि शाम साढ़े पांच बजे शहर में आर्द्रता 50 प्रतिशत दर्ज की गई.
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 164 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है.