Delhi Weather: दिल्ली में मौसम खुशनुमा! गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, जानें- अगले 4 दिनों का IMD अपडेट
देश के आधे से अधिक राज्यों में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है. हालांकि, अभी भी उत्तर पश्चिम राज्यों तक मॉनसूनी बारिश का दौर शुरू नहीं हुआ है, लेकिन प्री मॉनसून की बारिश शुरू हो गई है. हल्की बारिश ने दिल्ली में राहत दे दी है.
दिल्ली में लोगों को सोमवार की सुबह उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा, लेकिन शाम होते-होते कुछ हिस्सों में बारिश से राहत मिली. जबकि शहर में न्यूनतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो समान्य से चार डिग्री अधिक है.
मौसम विभाग की तरफ से दिल्लीवासियों के लिए अच्छी खबर यह है कि अब 29 जून तक हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.
राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम को आसमान में बादल छाए रहे. लुटियंस दिल्ली समेत राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी ऐसी ही स्थिति रहने का अनुमान जताया है.
सोमवार को दोपहर तक मौसम उमस भरा रहा, लेकिन शाम में हल्की बारिश ने उमस से राहत दिलाई. लुटियंस दिल्ली, पीतमपुरा और पालम समेत शहर के कुछ इलाकों में मॉनसून से पहले की बारिश हुई.
वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार यानी आज भी आसमान में बादल छाए रहने और गरज के साथ हल्की बारिश होने और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. फिलहाल 29 जून तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने और गरज के साथ छींटे पड़ने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 30 जून तक दिल्ली एनसीआर में मानसून दस्तक दे सकता है.