Delhi Weather: दिल्ली में अब कब होगी बारिश? IMD के ताजा अपडेट में जानें इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में एकबार फिर झामाझम बारिश देखी जा सकती है. मौसम विभाग ने मंगलवार (17 सितंबर) को दिल्ली में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया है.
इसके साथ ही बुधवार (18 सितंबर) को दिल्ली के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.
इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. जबकि, 19 सितंबर को दिल्ली के साथ एनसीआर के इलाकों में छिटपुट फुहारें पड़ सकती हैं.
वहीं 20 से लेकर 22 तक सितंबर तक मौसम साफ रहने के आसार हैं.
मौसम विभाग की मानें तो 17 से लेकर 19 सितंबर तक दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है. 20 से लेकर 22 तक सितंबर तक अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में 18 सितंबर को मौसम बदल जाएगा.
इस दिन दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.