Delhi Weather: दिल्ली में IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, चलेंगी तेज हवाएं, जानें- अगले तीन दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार की सुबह-सुबह कई इलाकों में बारिश में हुई. बारिश की वजह से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली.
मौसम विभाग ने मंगलवार (27 अगस्त) के लिए ‘येलो एलर्ट’ जारी किया है. दिल्ली में आज हल्की बारिश होने की भी संभावना है.
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 एवं 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सापेक्ष आर्द्रता 83 प्रतिशत से 73 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शाम चार बजे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 70 के साथ संतोषजनक श्रेणी में दर्ज किया गया.