Delhi Weather: दिल्ली में अगले तीन दिन तक रात में भी नहीं सोने देगी गर्मी, जानें- कब होगी बारिश
भारत मौसम विभाग ने सोमवार को आसमान साफ रहने, गर्म हवाएं चलने, भीषण गर्मी, रात में गर्मी रहने और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. आईएमडी ने दिल्ली के मौसम को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली मानक वेधशाला के मुताबिक 21 जून को दिल्ली की हल्की बारिश होने की संभावना है.
17 जून को अधिकतम तापमान 45 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. जबकि न्यूनतम तापमान 34 डिग्री रहने की संभावना है.
दिल्ली में 16 जून को रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक 44.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
न्यूनतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से 5.7 डिग्री अधिक है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम छह बजे 195 अंक के साथ 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज किया गया.
दिल्ली में रविवार शाम को साढ़े पांच बजे आर्द्रता 19 प्रतिशत दर्ज की गई.