Delhi Weather: दिल्ली में मौसम फिर लेगा करवट, चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत? जानें- IMD का अपडेट
दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर जारी है. राजधानी में तापमान में लगातार बढ़ोतरी के साथ लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा रहा है.
बुधवार को यहां अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज गुरुवार (9 मई) को दिल्ली और एनसीआर में धूल भरी आंधी चलने की संभावना हैं. वहीं तेज धूप की वजह से फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.
IMD के मुताबिक आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी होने के साथ 26 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार आज से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के करीब पहुंचने की उम्मीद है. इससे कल से अगले तीन दिनों तक बूंदाबांदी होने के भी आसार हैं.
वहीं मई के तीसरे हफ्ते में दिल्ली में भीषण गर्मी हो सकती है. ऐसे में मौसम विभाग लोगों को सारी सावधानी बरतने की चेतावनी दी है.
बता दें बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्य़ूआई) 302 के साथ ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया.