Delhi Weather: बारिश से कूल हुआ दिल्ली एनसीआर, जानें- गर्मी से राहत कब तक?
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश शुक्रवार को हो सकती है.
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक 16 अगस्त को आसमान में बादल छाए रहेंगे.
शुक्रवार को अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 डिग्री सेल्सियस और 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
21 अगस्त तक तापमान में बढ़ोतरी की संभावना बहुत कम है. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई, जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिहाज से सामान्य है.
शुक्रवार को अत्यधिक उमस से कई लोगों को असुविधा हुई. स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भाग लेने आये कई लोगों को हाथ के पंखों से हवा करते हुए देखा गया.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला ने अपराह्न ढाई बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच 3.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की। इस बीच लोधी रोड वेधशाला ने 7.4 मिमी वर्षा दर्ज की.
दिल्ली में गुरुवार को नमी का स्तर 92 से 98 प्रतिशत तक रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राजधानी में 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 71 था, जो संतोषजनक माना जाता है.