Delhi Weather Today: दिल्ली में तेज आंधी के साथ हुई बारिश उमस भरी गर्मी से दी राहत, अब कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में मंगलवार को मौसम ने कई रंग दिखाएं. सुबह के समय ठंडी हवाएं चली, फिर दोपहर में तेज गर्मी और फिर दोपहर के बाद आसमान में काले छा गए. तेज आंधी के साथ-साथ बारिश की बौछार भी हुई.
वहीं मंगलवार को मौसम में आए बदलाव के बाद और अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने बताया कि तेज हवाओं से वृक्षारोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को खतरा होता है और चेतावनी दी है कि कमजोर ढांचों और कच्चे घरों को आंशिक से लेकर मामूली क्षति हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, आज बुधवार को बारिश की संभावना नहीं है. तेज हवाएं चल सकती है जिसके गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है.
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते है. इसके साथ ही दिन में तेज हवाएं भी चल सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार 25 अप्रैल को मौसम साफ रहने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
26 अप्रैल को आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ-साथ तेज हवाएं चलेगी. इस दौरान हवा की गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. वहीं अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार 27 और 28 अप्रैल को बादल छाए रहने की संभावना हैं. इसके साथ ही 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
वहीं 29 अप्रैल को भी बादल छाए रहने की संभावना है. इस दौरान 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है और अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता हैं.