Delhi Weather: दिल्ली में उमस करेगी परेशान या होगी बारिश, IMD ने बताया अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
देशभर में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल चुका है. कहीं पर तेज धूप निकलने से उमस बढ़ गई है तो कहीं तेज बारिश हो रही है. इस बीच दिल्ली एनसीआर में उमस भरी गर्मी ले लोगों को परेशान कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन-चार दिनों तक दिल्ली में बारिश होने की बिल्कुल भी संभावना नहीं है.
मौसम विभाग का कहना है कि 5 अक्टूबर से दिल्ली का मौसम फिर से बदल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार 5 अक्टूबर के बाद दिल्ली में बादल छाने और बारिश की उम्मीद है.
दिल्ली में आज से चार अक्टूबर तक अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री और न्यूनतम 24 से 25 डिग्री तक रह सकता है. वहीं सोमवार को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया.
दिल्ली में इस बार अच्छी बारिश के चलते सितंबर का न्यूनतम तापमान छह सालों में सबसे कम दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान तीन सालों में सबसे कम रहा.
दिल्ली में इस बार अगस्त के बाद सितंबर में भी अच्छी बारिश हुई. इसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली के सफदरजंग मौसम केंद्र में सितंबर का औसत न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
इससे पहले साल 2018 में यह 24.6 डिग्री सेल्सियस था. सितंबर का औसत न्यूनतम तापमान सामान्य तौर पर 25 डिग्री सेल्सियस रहता है. वहीं अधिकतम तापमान में भी पहले की तुलना में कमी आई है.
इस बार सितंबर का औसत अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस रहा है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस बार दिल्ली में 15-20 अक्टूबर के बीच ठंडी हवा दस्तक दे सकती है. आईएमडी के अनुसार बारिश की वजह से इस बार ठंड भी अपने रिकॉर्ड स्तर पर होगी.