Delhi Weather Update: दिल्ली में बिना 'लू' के गुजरा अप्रैल, 4 मई को बारिश देगी दस्तक, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मौसम एक बार फिर दस्तक देने वाली है. 4 मई को बादल छाए रहने के साथ-साथ बारिश की भी संभावना है.
वहीं इस बार अप्रैल महीना सुहावना बना रहा. क्योंकि, अप्रैल के महीने में इस बार लू नहीं चली. मौसम विभाग की मानें तो अब मई का पहला हफ्ता भी ऐसे ही गुजरने वाला हैं.
दरअसल, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से राजधानी दिल्ली में अगले 6 से 7 दिनों तक लू चलने के आसार नहीं हैं. वैसे आमतौर पर अप्रैल महीने से लू चलनी शुरू हो जाती हैं.
वहीं दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो समान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम था. न्यूनतम तापमान 22.2 सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम था.
मौसम विभाग के अनुसार, आज मौसम साफ रहने वाला है. इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता हैं.
मौसम विभाग के अनुसार 2 मई से तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है. 2 और 3 मई को अधिकतम तापमान 37 से 38 और न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
4 मई तक पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. इसके साथ ही 4 मई तो बारिश होने के संभावना है जो रात के समय होने की संभावना है.
4 से 6 मई तक अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इस दौरान बादल भी छाए रहने की संभावना है.