Delhi Weather Update: दिल्ली में रविवार 21 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम? यहां जानें अपडेट
आईएमडी ने बताया कि शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फाइल फोटो
मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में दिन के लिए घने कोहरे का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया था. फाइल फोटो
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली और राष्ट्रीय राजधानी से गुजरने वाली कम से कम 11 ट्रेन देरी से चलीं. फाइल फोटो
आईएमडी के मुताबिक, सापेक्ष आर्द्रता 87 से 62 प्रतिशत के बीच रही. आईएमडी ने रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 18 और नौ डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है. फाइल फोटो
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शाम पांच बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 329 था, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है. फाइल फोटो
बता दें बीते कल शुक्रवार 19 जनवरी को भी दिल्ली शीतलहर की चपेट में रही और अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से 5 डिग्री कम था. फाइल फोटो