Delhi Weather: मंगलवार 16 जनवरी को कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम? IMD ने दिया ये अपडेट, जान लें
राजधानी दिल्ली में सोमवार (15 जनवरी) की शुरुआत कड़ाके की ठंड और कोहरे से हुई, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही धूप खिलने से लोगों को कंपकंपाती सर्दी से राहत मिली. सोमवार (15 जनवरी) सुबह न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सबसे कम तापमान रहा. (फाइल फोटो)
एक अधिकारी के मुताबिक, खराब मौसम के कारण सोमवार (15 जनवरी) तड़के दिल्ली हवाई अड्डे पर पांच उड़ानों के मार्ग परिवर्तित किये गये.अधिकारी ने बताया कि देर रात एक बजे से तड़के पांच बजे के बीच चार उड़ानों को जयपुर और एक को अहमदाबाद भेज दिया गया. (फाइल फोटो)
इससे पहले शनिवार (13 जनवरी) को 3.6 डिग्री सेल्सियस और शुक्रवार को 3.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार (16 जनवरी) को सुबह बेहद घने कोहरे का पूर्वानुमान जताया है. (फाइल फोटो)
रविवार (14 जनवरी) को एक्यूआई 447 रहा था, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि शहर के कई हिस्सों में कोहरे की मोटी परत देखी गई. हालांकि दोपहर तेज धूप खिलने के कारण पारा 19.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य है. (फाइल फोटो)
आईएमडी के मुताबिक, सापेक्ष आर्द्रता का स्तर 43 फीसदी से 100 फीसदी के बीच रहा. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार (14 जनवरी) को न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सोमवार (15 जनवरी) से पहले तक मौसम का सबसे कम तापमान था. (फाइल फोटो)
बता दें, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. (फाइल फोटो)