Delhi Weather: दिल्ली में बढ़ रहा गर्मी का टॉर्चर, कब मिलेगी राहत? जानें- अगले पांच दिनों के मौसम का हाल
आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में सोमवार का दिन काफी गर्म रहा. अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री अधिक था.
भारत मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है.
दिल्ली में नौ अप्रैल को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक दिल्ली में 13 और 14 अप्रैल को गरज के साथ बारिश का अनुमान है.
दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री कम है.
मौसम विभाग के पुर्वानुमान के अनुसार नौ से 12 अप्रैल तक दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.
आईएमडी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में आर्द्रता का स्तर 21 प्रतिशत से 68 प्रतिशत के बीच रहा.