Delhi Today Weather: दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर जारी, कब मिलेगी राहत? जानें- IMD का ताजा अपडेट
देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले चार दिनों तक 'रेड अलर्ट' जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. साथ ही IMD ने गर्मी और लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली के लोग बीते शनिवार से भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से जूझ रहे हैं. बुधवार को भी तेज धूप और लू के चलते लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया.
मानक वेधशाला सफदरजंग में बुधवार का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है. जबकि न्यूनतम तापमान 30.9 डिग्री रहा, जो सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है.
रात के समय तापमान में थोड़ी गिरावट से लोगों को कुछ राहत मिलती है, मगर अभी अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान भी अधिक है. इससे लोगों को गर्मी ज्यादा परेशान कर रही है.
दिल्ली सरकार शिक्षा निदेशालय ने उन स्कूलों को तत्काल प्रभाव से 30 जून तक कक्षाएं बंद करने को कहा है, जो गर्मी की छुट्टियों के बावजूद कक्षाएं चला रहे थे.
दिल्ली में भीषण गर्मी से न सिफ इंसान बल्कि जानवर भी प्रचंड गर्मी की चपेट में हैं. दिल्ली के राष्ट्रीय प्राणी उद्यान ने जानवरों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए वॉटर कूलर, बर्फ के गोले समेत अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं.