Delhi Weather: दिल्ली में गहरे धुंध के साथ ठंड में इजाफा, जानें- अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ठंड ने दस्तक दे दी है. रात के तापमान में गिरावट जारी है, लेकिन आसमान में छाए गहरे स्मॉग के चलते अभी दिन में हल्की गर्मी का एहसास हो रहा है.
दिल्ली के अधिकांश इलाकों में प्रदूषण अति खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है. मौसम विभाग का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को स्मॉग से निजात तब मिलेगी, जब उत्तर-पश्चिम से आने वाली हवा तेज होगी.
दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
वहीं आज कोहरे की संभावना भी जताई गई है, जबकि स्मॉग भी परेशान करेगा, खासतौर पर सुबह-शाम टहलने वालों को ज्यादा दिक्कत होगी.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 19 से 22 नवंबर आसमान दिन में साफ रहेगा. हालांकि, सुबह और शाम हल्के से मध्यम घना कोहरा रह सकता है.
इस बीच हवा की गति कुछ बढ़ेगी, जिससे कोहरे के छंटने का अनुमान है. इन तीन दिन अधिकतम तापमान 28-27 और न्यूनतम 13-14 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
सीपीसीबी बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली का औसत 24 घंटे का AQI 493 है, जो कि इस सीजन का सबसे ज्यादा एयर क्वालिटी इंडेक्स है. दिल्ली के 36 में से 13 स्टेशनों पर AQI 499 या 500 है.