Delhi Weather: कब तक दिल्ली के आसमान से बरसते रहेंगे आग के गोले, मानसून आने से पहले क्या है मौसम विभाग का अपडेट?
आईएमडी के मुताबिक 27 जून के आसपास दिल्ली में मानसून आने की उम्मीद है. गुरुवार को अधिकांश स्थानों पर तेज हवाएं चलने और आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है.
13 जून को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 45 और 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब पांच डिग्री ज्यादा है.
12 जून को न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है.
मौसम विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली के अन्य मौसम केंद्रों जैसे नरेला में अधिकतम तापमान 47.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि आया नगर में 45.9 डिग्री सेल्सियस, रिज में 46.4 डिग्री सेल्सियस और पालम में 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
दिल्ली में लगातार भीषण गर्मी पड़ रही है. पिछले 15 दिन से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया.
आईएमडी बुलेटिन के अनुसार बुधवार को सापेक्ष आर्द्रता 18 प्रतिशत से 58 प्रतिशत के बीच रही.