सावधान! दिल्ली में चलेंगी तेज हवाएं, गर्मी भी करने वाली है परेशान, इतना पहुंच जाएगा पारा
दिल्ली में शुक्रवार शाम को तेज हवाएं चलीं और अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.1 डिग्री कम है.
मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान, 20.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.8 डिग्री अधिक है. आईएमडी ने बताया कि दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 17 प्रतिशत से 51 प्रतिशत के बीच रहा.
मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के शहरों में शनिवार को तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.
शनिवार को अधिकतम तापमान के 33 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान के 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक तीन अप्रैल तक दिल्ली का अधिकतम तापामन 38 से 40 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा. इस दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 205 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है.
वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली ने दिल्ली के लिए अगले दो दिनों में एक्यूआई में सुधार होने और इसके ‘मध्यम’ श्रेणी में पहुंचने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.