Delhi Weather Update: दिल्ली पर छाया रहा घना कोहरा, कल कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में शुक्रवार (3 जनवरी) की सुबह घना कोहरा छाया रहा. कुछ क्षेत्रों में विजिबिलिटी शून्य दर्ज की गई. मौसम विभाग ने दिन में बादल छाए रहने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 17 रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर बहुत घना कोहरा छाया रहा. एयरपोर्ट पर शुक्रवार को विजिबिलिटी शून्य मीटर दर्ज की गई. सभी रनवे कैट-तृतीय मानकों के तहत काम कर रहे हैं. प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग ने 50 मीटर की दृश्यता की सूचना दी है.
दिल्ली में शुक्रवार की सुबह 9 बजे वायु एक्यूआई 351 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत रहा.
दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक आगामी कुछ दिनों के दौरान तापमान में और ज्यादा गिरावट की सूचना है. 7 जनवरी तक न्यूनतम तापामन 5 डिग्री से नीचे जाने का पूर्वानुमान है.
आईएमडी के मुताबिक 6 जनवरी को दिल्ली और आसपास के शहरों में कंपकपाने वाली ठंड के साथ बारिश होने की संभावना है.
कोहरे के चलते दिल्ली में आने वाली 24 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. ट्रेनें विलंब होने की मुख्य वजह कोहरे की वजह से रेल ट्रैक पर विजिबिलिटी न के बराबर होना होना है.