Delhi Weather Forecast: दिल्ली में शुक्रवार को कैसा रहेगा मौसम? घर से निकलने से पहले जानें IMD का अपडेट
भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD के मुताबिक 12 जनवरी को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.
शुक्रवार सुबह को कोहरा छाया रहेगा, जबकि गुरुवार की सुबह काफी ठंडक भरी रही और कोहरा छाया रहा.
11 जनवरी यानी गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
उधर, रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 24 रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है.
कोहरे के कारण सुबह के वक्त दृश्यता कम हो जाती है जिससे रेलगाड़ियों की गति धीमी हो जाती है.
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक बीते 24 घंटे में बेहद खराब स्तर बना हुआ है. सेंट्रल पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक गुरुवार को एक्यूआई 348 दर्ज किया गया है.
एक्यूआई 348 बेहद खराब गुणवत्ता की श्रेणी में आता है. जबकि एक्यूआई 50 को अच्छा माना जाता है.