Delhi Weather: दिल्ली वाले गर्मी की तपिश झेलने के लिए रहें तैयार, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की ओर से आज सामान्य तौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश का पूर्वानुमान है.
भारत मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार सुबह के समय न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आईएमडी के अनुसार 29 मार्च 2024 को दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से चार डिग्री ज्यादा था.
चार अप्रैल 2024 तक अधितमक तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहेगा. 36 डिग्री के आसपास बना रहेगा. इस दौरान बादल छाए रहने की भी संभावना है.
दिल्ली मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान 19 से 21 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. 29 और 30 मार्च को दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी की भी आशंका है.