Delhi Pollution: दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं! स्मॉग और धुंध के बीच AQI 'बेहद खराब', कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गुलाबी ठंड का इंतजार बेसब्री से है, लेकिन सर्दी आ ही नहीं रही है. यहां दिन में धूप की वजह से गर्मी का अहसास हो रहा है, जबकि सुबह और शाम स्मॉग और धुंध देखने को मिल रहे हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, करीब 15 नवंबर तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अभी दोपहर के समय गर्मी और बढ़ेगी.
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले चार दिनों तक स्मॉग का असर रहेगा. बता दें स्मॉग भरे प्रदूषित माहौल में लोगों को गर्मी अधिक महसूस होती है.मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले चार दिनों तक स्मॉग का असर रहेगा. बता दें स्मॉग भरे प्रदूषित माहौल में लोगों को गर्मी अधिक महसूस होती है.
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रह सकता है. सुबह और रात के समय स्मॉग रहेगा.
इसके बाद 9 से 13 नवंबर के बीच अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री तक रह सकता है. वहीं 13 नवंबर को यह 16 डिग्री तक पहुंच सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार, 11 नवंबर तक स्मॉग रहेगा इसके बाद 12 और 13 नवंबर को कोहरा रह सकता है. सफदरजंग में न्यूनतम विजिबिलिटी 800 मीटर और पालम में 1000 मीटर तक रही.
दिल्ली सबसे खराब आबोहवा वाले शहरों में तीसरे नंबर पर है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को राजधानी का एक्यूआई 367 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है.