Delhi Traffic Update: दिल्ली की सड़कों पर नजर आ रहा हैवी ट्रैफिक, वाटर लॉगिंग ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
दिल्ली में विकेंड के बाद आज सोमवार से फिर से लोग अपने-अपने काम पर जाने के लिए घरों से निकले, लेकिन सड़क पर पहुँचते ही लोगों को लंबी-लंबी गाड़ियों की कतार का सामना करना पड़ रहा है.
पीक ऑवर होने की वजह से इस दौरान अपने ऑफिस या दुकानों पर जाने के लिए काफी संख्या में लोग निकलते हैं, जिस कारण यहां जगह-जगह हेवी ट्रैफिक नजर आ रहा है.
दिल्ली में कल हुई बारिश की वजह से काफी जगह वाटर लॉगिंग भी हो गयी है, जिस कारण उन जगहों पर ट्रैफिक काफी स्लो मूव कर रहा है.
इस वजह से भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में ऐसे ही नजारे देखने को मिल रहे हैं.
यहां जाम की स्थिति तो नहीं देखने को मिल रही है, लेकिन ट्रैफिक का मूवमेंट धीमा जरूर है. बात करें इलाकों की तो हरि नगर से किर्बी प्लेस की तरफ हेवी ट्रैफिक है, वहीं द्वारका से एयरपोर्ट-धौला कुआं-गुरुग्राम की तरफ जाने वाले रुट पर भी ऐसी ही हालत बनी हुई है.
दिल्ली में हयात से आगे नौरोजी नगर से लेकर एम्स सर्कल तक ट्रैफिक इतना धीमा है कि गाड़ियों की लंबी लाईन लग गयी है. जिस वजह से गाडियां रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रही हैं.
वहीं आश्रम और DND के बीच महारानी बाग के पास सड़क और वाटर लॉगिंग ने हेवी ट्रैफिक, नोएडा से DND होकर बारापुल्ला और सराय कालेख़ाँ जाने वाले रुट पर भी हैवी ट्रैफिक राहगीरों की परेशानी को बढ़ा दिया है.