अब सिर्फ 4 घंटे में पहुंच जाएंगे दिल्ली से देहरादून, नई रेल लाइन को मिली हरी झंडी, जल्द शुरू होंगी ट्रेनें
अब दिल्ली से देहरादून का सफर और भी तेज और आसान होने वाला है. रेलवे ने देहरादून-रुड़की के बीच नई रेल लाइन को मंजूरी दे दी है, जिससे दिल्ली और उत्तराखंड की राजधानी के बीच का सफर 45 मिनट से ज्यादा कम हो जाएगा. यानी, अब आप दिल्ली से देहरादून सिर्फ 4 घंटे में पहुंच सकेंगे.
रेलवे ने देहबंद-रुड़की के बीच 29.55 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन बनाई है. हाल ही में कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) ने इस रेल लाइन पर ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी. इतना ही नहीं, 122 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इस रूट पर ट्रायल रन भी सफल रहा. जल्द ही इस नए रास्ते पर ट्रेनें दौड़ने लगेंगी.
अभी दिल्ली से देहरादून जाने वाली ट्रेनें सहारनपुर के रास्ते जाती हैं, जिससे रास्ता लंबा हो जाता है और समय ज्यादा लगता है. लेकिन, इस नई लाइन के शुरू होने के बाद ट्रेनें सीधे रास्ते से दिल्ली पहुंचेंगी. इससे दिल्ली-देहरादून का रेल रास्ता करीब 40 किलोमीटर छोटा हो जाएगा.
खास बात ये है कि दिल्ली (आनंद विहार)-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस, जो अभी 302 किलोमीटर का सफर 4 घंटे 45 मिनट में पूरा करती है, अब सिर्फ 4 घंटे या उससे भी कम समय में आपको देहरादून पहुंचा देगी. देबबंद-रुड़की रेल लाइन प्रोजेक्ट को 2007-08 में मंजूरी मिली थी.
791 करोड़ रुपये की लागत वाले इस प्रोजेक्ट में उत्तराखंड सरकार ने 50 फीसदी खर्चा उठाया है. इस रेल लाइन से न सिर्फ यात्रा आसान होगी, बल्कि जबरहेड़ा, मंगलौर, लिबरहेड़ी, नरसन जैसे इलाकों में भी विकास को नई रफ्तार मिलेगी. ये नई रेल लाइन उत्तराखंड में टूरिज्म, रोजगार और बिजनेस को बढ़ाने में बड़ा रोल अदा करेगी.
पहाड़ी राज्य के लोगों के लिए ये प्रोजेक्ट नई संभावनाओं के दरवाजे खोलेगा. चाहे आप देहरादून घूमने का प्लान बना रहे हों या बिजनेस के लिए दिल्ली आना-जाना हो, ये नई रेल लाइन आपका सफर तेज, आरामदायक और किफायती बनाएगी.
ऐसे में दिल्ली वालों, तैयार हो जाइए. अब देहरादून की खूबसूरत वादियां और भी करीब आ रही हैं. ट्रेन का टिकट बुक करने का प्लान अभी से शुरू कर दीजिए!