दिल्ली में इस महीने हुई बीते 13 साल के मुकाबले सबसे ज्यादा बारिश, अधिकतम तापमान ने भी तोड़ा रिकॉर्ड
आईएमडी ने शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है.
शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
दिल्ली में गुरुवार को भारी बारिश के बाद अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को दर्ज किया गया अधिकतम तापमान पिछले चार वर्षों में अगस्त का सबसे कम तापमान रहा.
दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग स्थित वेधशाला ने सुबह 8:30 बजे समाप्त हुए 24 घंटों में 77.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की. आईएमडी ने बताया कि लोधी रोड स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने 92.2 मिमी बारिश दर्ज की, जबकि रिज में 18.2 मिमी, पालम में 54.5 मिमी और आयानगर में इसी अवधि के दौरान 62.4 मिमी बारिश दर्ज की गई.
अगस्त में अब तक दिल्ली में 378.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई जो शहर में बीते 12 वर्षों में सर्वाधिक बारिश है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 60 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है.