Delhi Rains: दिल्ली के इन इलाकों में सुबह-सुबह हुई बारिश, जानें- अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में गुरुवार को मूलचंद, ईस्ट ऑफ कैलाश, सफदरजंग, लापजपत नगर, सुंदर नगर, सहित कई इलाकों हल्की बारिश हुई. आईएमडी के अनुसार दिन के समय दिल्ली में गरज के साथ बारिश भी हो सकती है.
11 जुलाई को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनजतम तापमान 26 रहेगा.
आईएमडी के अनुसान अगले पांच दिनों के दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. जो सामन्य से अधिक है.
दिल्ली में 11 से 16 जुलाई तक दिन के समय बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश का पूर्वानुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 15 और 16 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है.
10 जुलाई को अधिकतम तापमान 36.4 और अधिकतम तापमान 27. 5 डिग्री दर्ज किया जो क्रमश: सामान्य से एक और दो डिग्री ज्यादा रहा.
बुधवार को दिल्ली में आद्रता का स्तर काफी उच्च रहा. मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक आद्रता का स्तर 86 दर्ज किया गया.