Delhi Weather: दिल्ली में आज हो सकती है बारिश, जानें- गर्मी से कब तक मिलेगी राहत?
मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. शाम के समय धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. हल्की बारिश भी हो सकती है.
21 जून को विभाग ने बताया कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 40 और 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
गुरुवार को हल्की बारिश और आंधी के कारण लू के प्रकोप में कमी आई. आर्द्रता 67 प्रतिशत से 46 प्रतिशत के बीच रही.
आईएमडी ने बताया कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा जो मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है. जबकि न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आईएमडी ने कहा, 'वर्तमान पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आने वाली निचले स्तर की पूर्वी हवाओं के प्रभाव से बृहस्पतिवार को दिल्ली में लू की स्थिति में कमी आई.'
दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्से लंबे समय से भीषण गर्मी की चपेट में हैं, जिससे हीट स्ट्रोक (तापघात) से होने वाली मौतों में वृद्धि हुई है और केंद्र ने अस्पतालों को ऐसे रोगियों के लिए विशेष इकाइयां स्थापित करने का परामर्श जारी किया है.
image 7