Delhi News: जेएनयू परिसर के बाहर लगे 'भगवा JNU' के बैनर को पुलिस ने हटाया, अब हिंदू सेना ने दिया ये बयान
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर के बाहर से 'भगवा जेएनयू' के भगवा झंडे और होर्डिग को हटा दिया है. इसके कुछ घंटे बाद हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा कि दिल्ली पुलिस को झंडा उतारने की इतनी जल्दी नहीं करनी चाहिए क्योंकि 'भगवा' आतंक का प्रतीक नहीं है.
विष्णु गुप्ता ने कहा, पुलिस को भगवा झंडा उतारने में इतनी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. भगवा आतंक का प्रतीक नहीं है कि पुलिस जल्दबाजी दिखा रही है. भगवा और हिंदुत्व की रक्षा करना कानून का अधिकार है.
दक्षिणपंथी संगठन हिंदू सेना के सदस्यों ने जेएनयू के बाहर भगवा झंडे लगा दिए थे, जिससे पुलिस को कानूनी कार्रवाई शुरू करने और झंडे को वहां से हटाने के लिए मजबूर होना पड़ा.
हिंदू सेना प्रमुख ने कहा कि जेएनयू परिसर में भगवा और हिंदुत्व का लगातार अपमान किया जा रहा है जो बहुत गलत है. उन्होंने कहा, हिंदुत्व हमारी संस्कृति है और भगवा हमारी संस्कृति का प्रतीक है. किसी भी देश के लोगों को भगवा से कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.
गुप्ता ने आगे कहा कि भगवा और हिंदुत्व केवल एक राष्ट्रविरोधी व्यक्ति को परेशान कर सकते हैं. उन्होंने कहा, अगर किसी को भारत की संस्कृति से दिक्कत है तो वह देश छोड़ सकता है.
जेएनयू परिसर 10 अप्रैल की हिंसा के बाद फिर से राजनीति का केंद्र बन गया है. रामनवमी के अवसर पर मांसाहारी भोजन को लेकर कथित रूप से शुरू हुई झड़प में 16 छात्र घायल हो गए थे.