Ravidas Jayanti 2022: करोलबाग में रविदास विश्राम धाम मंदिर पहुंचे PM Modi, महिलाओं के साथ कीर्तन में बजाया मंजीरा, देखें तस्वीरें
Narendra Modi At Ravidas Vishram Dham Temple: आज रविदास जयंती है. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के करोल बाग स्थित रविदास विश्राम धाम मंदिर में पहुंचे.जहां उन्होंने रविदास की प्रतिमा के सामने माथा टेका और शबद कीर्तन में हिस्सा लिया. आप भी डालिए इन तस्वीरों पर एक नजर....
बुधवार की सुबह पीएम नरेन्द्र मोदी दिल्ली के करोल बाग स्थित श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में पहुंचे.
इसकी कुछ तस्वीरें पीएम मोदी ने ट्विटर पर भी शेयर की और लिखा कि रविदास जयंती के पुण्य अवसर पर आज मैंने दिल्ली के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर जाकर दर्शन किए.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को रविदास जयंती की शुभकामनाएं भी दी.
मंदिर में शबद कीर्तन के दौरान पीएम मोदी मंजीरा बजाते हुए भी नजर आए. इस दौरान मंदिर में मौजूद लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला.