Delhi Rains: दिल्ली में आफत की बारिश, सड़कें बनी स्विमिंग पूल, जलभराव से बढ़ी परेशानी, देखें तस्वीरें
बीते दिन की बारिश के बाद भी मौसम सुहाना बना रहा और आज भी रुक-रुक कर बरसात हो रही है जिससे धूप-छांव के बीच लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलती नजर आयी.
बारिश जहां एक ओर लोगों को सुकून दे रही है, वहीं दूसरी ओर कई जगहों पर जलभराव की स्थिति ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के कई हिस्सों से वॉटर लॉगिंग की तस्वीरें सामने आईं, जिससे आवागमन बाधित हुआ.
वहीं, सुबह की बारिश के बाद राजधानी और आसपास के कई इलाकों में यातायात प्रभावित होता हुआ नजर आया. डीएनडी फ्लाईवे, मथुरा रोड, विकास मार्ग, आईएसबीटी, गीता कॉलोनी और राजाराम कोहली मार्ग पर लंबा जाम देखने को मिला.
दिल्ली यातायात पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि, बारिश और जलभराव के कारण ट्रैफिक धीमा पड़ा. स्थिति को नियंत्रित करने और यात्रियों की मदद के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रैफिक जाम की तस्वीरें और वीडियो साझा कर बताया कि, सरिता विहार मेट्रो स्टेशन से बदरपुर फ्लाईओवर तक 4 किलोमीटर की दूरी तय करने में एक घंटे से अधिक का समय लग रहा था. जबकि, पटपड़गंज रोड और संजय झील के पास भी लोगों ने हालात को गंभीर बताया.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में भी दिनभर रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. यानी फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में राहत और परेशानी दोनों साथ-साथ बनी रहेंगी. आईएमडी ने नोएडा और गाजियाबाद के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
वहीं, दक्षिण-पूर्व, मध्य, शाहदरा और पूर्वी दिल्ली के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है. विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ घंटों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है.