Delhi Tourist Places: दिल्ली के फेमस टूरिस्ट प्लेस, जहां घूमने के लिए नहीं लेनी पड़ती टिकट
Delhi Tourist Places: आप घुमक्कड़ी के शौकीन हैं और दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) के निवासी भी हैं तो आज आपको राजधानी में मौजूद कुछ ऐसे टूरिस्ट प्लेसेज के बारे में बताएंगे जो आपके वीकेंड को शानदार बना सकते हैं. गर्मियों की छुट्टियां चल रही हैं तो हर कोई घूमने का प्लान तो जरूर ही करता है. लेकिन हर किसी की प्लानिंग एक लंबी ट्रिप की इजाजत नहीं देती. ऐसे में एक अच्छी वीकेंड ट्रिप आपके घुमक्कड़ी की इच्छा को पूरा कर सकती है. आज दिल्ली में मौजूद कुछ टूरिस्ट प्लेस के बारे में आपको बताते हैं जहां आप घूमने के लिए आपको किसी टिकट की जरुरत नहीं है.
जामा मस्जिद - दिल्ली के ऐतिहासिक इलाके में मौजूद जामा मस्जिद, लाल किले के सामने ही मौजूद है. मुस्लिम समुदाय का ये प्रार्थना स्थल ना सिर्फ इतिहास की गवाही देता है बल्कि टूरिस्ट भी यहां खूब आते हैं. सभी धर्मों के लोग और खासकर अच्छी खासी संख्या में विदेशी टूरिस्ट भी यहां आते रहते हैं. जामा मस्जिद के टावर से आप दिल्ली का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं.
लोटस टैंपल - कमल मंदिर दिल्ली की सबसे खूबसूरत इमारतों में से एक है. कालकाजी मंदिर मेट्रो स्टेशन के बिल्कुल पास मौजूद ये मंदिर अपनी अनोखी संरचना के लिए मशहूर है. साथ ही इस मंदिर के आसपास का खूबसूरत पार्क टूरिस्ट के लिए अच्छी जगह है और वीकेंड पर यहां काफी भीड़ मौजूद रहते हैं.
लोधी गार्डन - हुमायूं के मकबरे के पास ही लोधी गार्डन भी वीकेंड ट्रिप के लिए काफी मशहूर है. सुबह और शाम के वक्त यहां अच्छी खासी भीड़ दिखती है. यहां जॉगिंग करने आने वालों के अलावा दिल्ली की ऐतिहासिक इमारतों को देखने के शौकीन लोग भी शामिल होते हैं.
हौजखास कॉम्पलेक्स - दिल्लीवासियों के लिए हौजखास इलाका चिल जोन माना जाता है. यहां घूमने की कई जगहें हैं साथ ही इस इलाके की फूड वैरायटी भी आकर्षित करती है. यहां झील, फिरोजशाह मकबरा, हिरण पार्क समेत कई पिकनिक स्पॉट हैं.
इंडिया गेट - ये इमारत देश की सबसे मशहूर इमारतों में शामिल है. राजपथ पर मौजूद इंडिया गेट पर हर शाम मेले जैसा माहौल होता है. शाम के वक्त यहां भारी भीड़ होती है और इसे पिकनिक के लिए भी अच्छा स्पॉट कहा जा सकता है.