परेशानी बयां करते हुए रो पड़े बुजुर्ग, मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुए साउथ दिल्ली के कई इलाके
कल देर रात से सुबह तक हुई झमाझम बारिश के बाद, MB रोड, तुगलकाबाद, खानपुर, कृष्णा नगर, साकेत मेट्रो स्टेशन परिसर समेत अन्य सैकड़ों इलाके जलमग्न हो गए. जब दिल्ली के लोग जगे तो लोगो ने देखा उनके घर में घुटने तक पानी भरा हुआ सारा सामान तैर रहा है. जब किसी प्रकार से तैयार होकर काम काज के लिए घर से बाहर निकले तो पूरा इलाका तालाब में तब्दील हुआ दिखाई दिया.
पहला नजारा साउथ दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के महरौली-बदरपुर रोड का है. आप मुख्य सड़क और उससे जुड़े इलाकों में जाने वाली सड़कों पर अपनी नजर घुमाइए आपको हर ओर जल जमाव ही दिखाई देगा, मानो सड़क नही झील हो.
नजारा देख रोजाना काम कर अपना गुजारा करने वाले लोग तो इस जलजमाव में किसी तरह डूबकर भी निकल रहे हैं लेकिन ऑफिस वर्क समेत अन्य लोग मजबूरन अपने घर मे रहने को मजबूर हो गए.
लोगो को आरोप है सरकारें बदलती है पर स्थिति वैसी की वैसी ही बनी रहती है. मौजूदा सरकार राजधानी दिल्ली में आई तो लगा अब जब MCD में उनके आने के बाद पहले से बेहतर स्थिति होगी लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है. हर सरकार सिर्फ दाबे बड़ी- बड़ी कर लोगो को भ्रामित कर चुनाव जीत जाती है पर काम कोई भी नही करती है. पहले दिल्ली की जनता बूंद-बूंद पीने के पानी को तरसी और अब जलजमाव जान का जंजाल बन गया.
दूसरा नजारा MB रोड स्थित साकेत मेट्रो स्टेशन परिसर और उसके आसपास के इलाके का है. पहले आप इत्मीनान से इन तस्वीरों को देखिए कि किस तरह पार्किंग परिसर में खड़ी गाड़ी बारिश के बाद हुए जल जामव में डूब चुका है.
लोग जो मेट्रो परिसर में जाना चाह रहे हैं वो एक बार सोचने को मजबूर हो गए हैं कि उन्हें इस जल जमाव से गुजर कर यानी कमर तक जमा हुए पानी से गुजरना होगा और ऑफिस या अन्य कार्य पर जाना होगा. वहीं जो मेट्रो स्टेशन से बाहर आना चाह रहे हैं वो किसी तरह इस वाटर लॉगिंग में सर के ऊपर समान रख गिला हो निकल रहे हैं.
अंजली यात्री ने मीडिया कर्मियों को बताया वो कोचिंग के लिए निकली थी घुटने से ज्यादा हर ओर जल जमाव है और इसमें मैं बुरी तरह से गिला हो चुकी है अब कोचिंग जाना नामुमकिन है. दिल्ली में पहली कुछ घंटों की झमाझम बारिश के बाद ड्रेनेज सिस्टम का ये हाल है अभी बारिश होने वाली है.
दूसरा यात्री जिसका नाम सुदर्शन है और वो बेंगलुरु से हैं वो अपने भाई से मिलने आये हैं. जब वो मेट्रो से बाहर निकले तो हर ओर सड़क पर कमर से ज्यादा ऊपर तक पानी जमा है कोई गाड़ी या रिक्शा नही मिल रही है मजबूरन इस जमा पानी से गुजरकर घर तक पैदल जाना पर रह है.
तो वहीं तीसरी तस्वीर मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के सफदरजंग एनक्लेव स्थित कृष्णा नगर और हुमायूंपुर क्षेत्र का है जहां लगातार बारिश के बाद पार्क हुई सैकड़ों गाड़ी पूरी तरह से डूबी हुई है.
लोगबाग सुबह सोकर उठे और जैसे घर के मुख्य दरवाजे को खोला पानी का बहाव उनके घर के भीतर प्रवेश कर गया और पूरा घर जलमग्न हो गया. हजारों घर हीं नही सैकड़ों किराना, मेडिकल, खाने-पीने समेत अन्य रोजमर्रा की दुकान और फैक्ट्री पानी मे डूबकर उनके सारे समान बर्बाद हो गए.
पीड़ित लोगों ने अपने घर में रखे महंगे समान और दुकानदार अपने लाखों के पानी के वजह से बर्बाद हुई समानों को दिखाते हुए रोने लगे और कहां सबकुछ बर्बाद हो गया. सुबह इलाके में जमा हुए पानी के नजारे और उसके बाद बर्बाद हुई सामानों को देख आपका भी हृदय रुद्ध जाएगा.
अचानक बारिश के बाद हुए बाढ़नुमा स्थिति का सीधा जिम्मेवार वहां की आम जनता दिल्ली सरकार और सिविक एजेंसी, स्थानीय पार्षद और विधायकों पर लगा रही है. देखना होगा कि आखिरकार स्थानीय विधायक किस हद तक वहां की उन जनता को मदद करते हैं जिनका लाखों का नुकसान हो गया है.