Delhi News: रिकॉर्डतोड़ गर्मी ने किया बेहाल, जानिए कब मिल सकती है तपती लू और गर्मी से राहत
देश में एक बार फिर गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है. राजधानी दिल्ली में भी हर दिन पारा ना सिर्फ आसमान छू रहा है बल्कि तपती गर्मी से लोगों के हाल बेहाल हैं. इंसानों के हाल बेहाल हैं तो जानवर भी तप रहे हैं. इस बार मार्च के महीने से ही पारा रिकॉर्ड तोड़ता हुआ आगे बढ़ रहा है तो वहीं अप्रैल में लू के साथ भीषण गर्मी आग बरसा रही है. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली और एनसीआर के लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में तापमान 39 डिग्री के आसपास रह सकता है. साथ ही लू में भी कमी देखने को मिल सकती है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से दी गई जानकारी गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं दिन में हल्की बारिश का भी अनुमान है.
इसके अलावा कर्नाटक और जम्मू कश्मीर में बारिश के बाद गर्मी से हालात में कुछ सुधार की संभावना जताई जा रही है.
इसके अलावा मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के बाद तापमान में कुछ कमी की संभावना जताई है.
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में तापमान चालीस डिग्री से ऊपर बना हुआ है. ऐसे में गर्मी ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.