एक्सप्लोरर
Delhi Haat Fire: दिल्ली हाट बाजार में लगी भीषण आग, 30 दुकानें राख, करीब 10 करोड़ का नुकसान
Delhi INA Haat Fire News: दिल्ली के हाट बाजार में बुधवार की रात लगी भीषण आग में दर्जनों दुकानें जलकर राख हो गईं. दुकानदारों ने बताया कि कुछ पल में उनकी जिंदगी भर की कमाई डूब गई. पता नहीं क्या होगा?
दिल्ली के फेमस हाट बाजार में आग लगने से 30 दुकानें जलकर खाक
1/6

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अध्यक्ष अतुल गर्ग ने एक बयान में कहा, “दिल्ली हाट बाजार में आग लगने की सूचना रात आठ बजकर 55 मिनट पर मिली. मौके पर 14 दमकल गाड़ियां भेजी गईं. कुल 30 दुकानें जल गई. आग पर काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.”
2/6

दिल्ली के आईएनए हाट बाजार के दुकानदार ने दावा किया कि आग में कम से कम 10 करोड़ रुपये का सामान नष्ट हो गया. वहीं एक अन्य दुकानदार शौकत अहमद ने कहा कि उनका लगभग 1.5 करोड़ रुपये
3/6

हाट बाजार स्थित दुकान संख्या-चार के मालिक ने कहा, “मेरी पूरी जिंदगी की कमाई चली गई. हमने कर्ज लेकर यह स्टॉल लगाया था. वर्षों की मेहनत एक झटके में खत्म हो गई.” कुछ दुकानदारों ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से बातचीत में दावा किया कि बाजार में अग्निशमन के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे.
4/6

मधुबनी पेंटिंग बेचने वाले विजय कुमार ने कहा कि आग बुझाने वाले यंत्रों की कमी के कारण आग तेजी से फैल गई. दमकल विभाग को पहुंचने में लगभग डेढ़ घंटा लग गया. ऐसी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी. व्यापारियों ने आशंका जताई कि आग संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण लगी.
5/6

दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र में रात करीब 8.45 बजे आग की सूचना मिली. इसके तत्काल बाद थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पाया कि दिल्ली हाट बाजार में लगभग 24 दुकानें आग की चपेट में थी. इलाके को तत्काल खाली कराया गया और दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया.
6/6

दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “दिल्ली हाट में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. कई दुकानें जलकर खाक हो गईं, लेकिन ईश्वर की कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई. मैं दिल्ली हाट में प्रभावितों से मिलने आया हूं.”
Published at : 01 May 2025 10:43 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट

























