Delhi Exit Poll 2024: दिल्ली में BJP की बल्ले-बल्ले या AAP-कांग्रेस ने किया बोल्ड, जानें- एबीपी सी वोटर के चौंकाने वाले आंकड़े
एग्जिट पोल के आंकड़े बताते हैं कि केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी को दिल्ली में 3 से 6 सीटें मिल सकती हैं. पिछले चुनाव में इसने सभी सात सीटें जीती थीं.
दिल्ली में कांग्रेस और आप इंडिया गठबंधन के अंतर्गत मिलकर लड़ रही है. गठबंधन को .... मिलने के आसार हैं. पिछले चुनाव में कांग्रेस और आप अपना खाता नहीं खोल पाई थी.
कांग्रेस ने गठबंधन के तहत तीन सीटों पर चुनाव लड़ा है जिनमें से उत्तर-पूर्व दिल्ली की चर्चा खासतौर पर रही जहां से कन्हैया कुमार, बीजेपी के मनोज तिवारी को टक्कर दे रहे हैं.
उत्तर-पूर्व दिल्ली के दो बार के सांसद मनोज तिवारी अपनी जीत की हैट्रिक लगाने का दावा कर रहे हैं लेकिन उन्हें कन्हैया कुमार से कड़ी चुनौती मिली है. कन्हैया ने उनपर हमला करवाने के भी आरोप लगाए थे और ओपन डिबेट की चुनौती दी थी.
राजधानी की नई दिल्ली सीट पर मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच है जहां विधायक सोमनाथ भारती को आप ने बीजेपी के खिलाफ उतारा.
नई दिल्ली सीट पर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज प्रत्याशी हैं जिन्हें सोमनाथ भारती से टक्कर मिल रही है. इस सीट से फिलहाल मीनाक्षी लेखी सांसद हैं.
रिजर्व सीट उत्तर-पश्चिम दिल्ली से सांसद रहे उदित राज को कांग्रेस ने यहां मौका दिया. उनके सामने बीजेपी के योगेंद्र चंदौलिया हैं. दोनों ही अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. हालांकि 4 जून को तस्वीर साफ हो जाएगी.