Delhi Metro: ग्रीन और पिंक लाइन को जोड़ने वाला दिल्ली मेट्रो का नया स्टेशन तैयार, जानिए आपको क्या फायदा होगा ?
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने अभी तक लाखों लोगों के सफर को आसान बनाया है. वहीं अब मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आ रही हैं. दरअसल पंजाबी बाग (Punjabi Bagh) में हाल्ट इंटरचेंज स्टेशन को आज खोल दिया गया है, इसका उद्घाटन डीएमआरसी के एमडी डॉ मंगू सिंह (Dr. Mangu Singh) ने किया है. देखिए तस्वीरें....
बता दें कि पंजाबी बाग पश्चिम स्टेशन पर ग्रीन और पिंक लाइन के बीच इंटरकनेक्टिविटी देने के लिए ग्रीन लाइन पर बने इंटरचेंज स्टेशन का उद्घाटन हो गया है.
इस इंटरचेंज स्टेशन का उद्घाटन डीएमआरसी के एमडी डॉ. मंगू सिंह ने किया है.
बताया जा रहा है कि पहली बार डीएमआरसी (DMRC) ने एक स्टेशन बनाया है जो दो लाइनों को जोड़ता है.
यह प्लेटफॉर्म एक फुट ओवर ब्रिज के साथ जुड़ा हुआ है, जो प्लेटफॉर्म को पिंक लाइन के पंजाबी बाग वेस्ट मेट्रो स्टेशन से जोड़ता है जिसकी लंबाई 212 मीटर है. वर्तमान में दोनों लाइनों के लिए कोई इंटरकनेक्टिविटी नहीं है. अब इस स्टेशन के आने से बहादुरगढ़ और अन्य बाहरी दिल्ली क्षेत्रों जैसे मुंडका, नांगलोई से आने-जाने वाले यात्रियों के काफी फायदा मिलेगा. इस स्टेशन पर दो लिफ्ट भी लगाएं गए हैं जिसकी 26 यात्रियों की क्षमता है.