ED के समन पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल बोले- 'कानून के तहत जो भी जरूरी होगा...'
सीएम केजरीवाल अभी तक ईडी के समन के अनुसार पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए हैं. उन्हें नवंबर से लेकर जनवरी तक चार बार समन भेजा गया है. (फाइल फोटो)
चौथा समन मिलने के कुछ दिन बाद अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हम वह करेंगे जो कानून के अनुसार किया जाना चाहिए. (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल को पहला समन 2 नवंबर को भेजा गया था लेकिन वह नहीं गए. (फाइल फोटो)
दूसरा समन उन्हें 21 दिसंबर को भेजा गया था. सीएम केजरीवाल ने उस समन के बाद भी ईडी के सामने नहीं पेश हुए. (फाइल फोटो)
तीसरा समन 3 जनवरी को भेजा गया जिसे उन्होंने अवैध बताया था. यह कहा कि समन राजनीति से प्रेरित है. (फाइल फोटो)
तीसरे समन पर आम आदमी पार्टी ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल जांच में सहयोग करना चाहते हैं लेकिन ईडी का यह समन राजनीति से जुड़ा है. (फाइल फोटो)
अरविंद केजरीवाल को चौथा समन 13 जनवरी को भेजा गया. उनसे जांच में सहयोग करते हुए 18 जनवरी को हाजिर होने को कहा गया है. (फाइल फोटो))