Delhi Haat: गर्मियों में खूबसूरत और ट्रेंडी लुक चाहती हैं तो दिल्ली हाट की लखनवी कुर्तियां हैं बेस्ट, देखें तस्वीरें
Delhi Haat: मार्च के महीने में ही राजधानी में गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. ऐसे में सबसे बड़ी समस्या खासतौर पर महिलाओं के लिए आती है कि वो खुद को कैसे गर्मी से भी बचाएं और एक शानदार लुक को भी कैरी करें. इसलिए आज इस रिपोर्ट में हम आपको गर्मियों में शानदार लुक देने वाले कुछ ऐसे कपड़ों की शॉपिंग की जगह बताने जा रहे हैं, जहां पर बहुत ही कंफर्टेबल और ट्रेंडी लुक के कपड़े आपको मिलेंगे. जी हां हम बात कर कर रहे हैं दिल्ली के आईएनए स्थित दिल्ली हाट की, जहां पर अलग अलग राज्यों के स्टॉल पर गर्मियों के लिए आपको शानदार ऑउटफिट मिल जायंगे.
दिल्ली हाट में महिलाओं के लिए खास तौर पर कपड़ों के कई अलग-अलग ऑप्शन मिल जाते हैं. यहां गर्मियों में ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों लुक देने वाली कॉटन, सिल्क और जॉर्जेट की कुर्तियां मिलती है.
इसके साथ ही लखनऊ की मशहूर चिकनकारी वाली कुर्तियां जिन्हें गर्मियों में महिलाएं खासतौर पर पहनना पसंद करती हैं. वोभी आपको यहां आसानी से मिल जाएंगी.
मुंबई से दिल्ली हाट शॉपिंग के लिए आई अलका का कहना है कि, यहां पर शॉपिंग के लिए काफी ज्यादा ऑप्शन है,अलग-अलग डिजाइन की कुर्तियां यहां पर मिल रही है जिनकी क्वालिटी काफी अच्छी है, और अच्छे से डिजाइन किया गया है.
उन्होंने कहा कि इन दिनों खुद को गर्मी से बचाने और अच्छा लुक देने के लिए वह थोड़े ढीले कपड़े पहनना पसंद करती हैं, और इसमें कुर्तियां काफी अच्छा ऑप्शन है.
इसके साथ ही दिल्ली हाट में चिकनकारी कुर्तियों की स्टॉल लगाने वाले एजाज हुसैन ने एबीपी न्यूज को बताया कि लखनऊ में उनका पूरा परिवार यही काम करता है, और गर्मियों में इन कुर्तियों की काफी ज्यादा डिमांड रहती है अलग-अलग रंगों और डिजाइन की कुर्तियां वह लखनऊ में ही कारीगरों से तैयार करवाते हैं जिसके बाद दिल्ली हॉट, सूरजकुंड, हुनर हॉट जैसे कार्यक्रमों में स्टॉल लगाते हैं जहां महिलाओं का काफी अच्छा रिस्पांस मिलता है.