दिल्ली में गर्मी से छूटेंगे पसीने! आनंद विहार में AQI 420 के पार, अगले दो दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने दिल्ली में शनिवार (पांच अक्टूबर) को बादल छाए रहने का अनुमान है. दिन के समय तापमान में भी बढ़ोतरी की संभावना है.
दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
दिल्ली में शनिवार सुबह के समय आनंद विहार इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक 420 के पार पहुंच गया. वहीं मंदिर मार्ग में 218 और आईपी एक्सटेंसन में 186 दर्ज किया गया.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राजधानी में शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 183 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है.
दिल्ली में शुक्रवार को आसमान साफ रहा और धूप खिली रही. इसी के साथ अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक था.
दक्षिण-पश्चिम मानसून के आधिकारिक रूप से लौट जाने के बाद दिल्ली में गर्म दिन रहा. बुधवार को दिल्ली का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले वर्ष के 10 अक्टूबर के तापमान से अधिक है. पिछले साल 10 अक्टूबर को 36.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में शाम साढ़े पांच बजे आर्द्रता का स्तर 56 प्रतिशत दर्ज किया गया.