Delhi Rains: एक बार फिर भारी बारिश से डूबी दिल्ली, जलभराव और ट्रैफिक जाम का जगह-जगह दिखा नजारा
दिल्ली के साकेत एमबी रोड और वसंत विहार के पास मुनिरका में बारिश के बाद न केवल जगह-जगह पानी जमा हो गया बल्कि लोग उससे होकर जाने के लिए मजबूर दिखे. जलभराव की वजह से कई जगह लंबा जाम लग गया.
आज सुबह हुई बारिश के कारण भले ही दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया, लेकिन आईआईटी से एयरपोर्ट जाने वाली सड़क जिस पर मुनिरका के पास बारिश के बाद वाटर लॉगिंग के कारण भारी जाम लग गया. फ्लाईओवर के नीचे भारी मात्रा में जलभराव हो गया, जिस कारण वाहन चालकों को वहां से निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मुनिरका फ्लाई ओवर के निचे जलभराव से यातायात बाधित रहा.
साकेत मेट्रो स्टेशन के पास भी पर लबालब पानी भरा हुआ है. लोग कमर तक पानी में सड़क पार करने को मजबूर दिखे. वहीं, दो पहिया वाहन चालकों के पास से गुजरने वाले भारी वाहन से उन पर पानी के छींटे तो पड़ ही रहे थे, उनके नीचे गिरने का भी खतरा बन गया था.
दिल्ली के कई इलाकों में जगह-जगह पर बस और ऑटो-कार जलभराव की वजह से ब्रेक डाउन हो गए, जो ट्रैफिक जाम का कारण बना और ऑफिस या काम पर जाने वाले लोग घंटो जाम फंसे रहे और समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए. इस दौरान जाम में फंसे लोग सिविक एजेंसियों और संबंधित अधिकारियों को खूब कोसते नजर आए.
धौला कुआं इलाके में आज बारिश के बाद नीचे अंडरपास में पानी जमा हो गया, जिससे आने जाने वाले मुख्य दोनों रास्ते पर लंबी कतार में गाड़ियों की लाइने लग गई.
बदरपुर से मेहरौली को जोड़ने वाली सड़क भारी बारिश की वजह से पूरी तरह जलमग्न हो गया. सड़क किनारे खुली दुकानों में पानी पूरी तरह से घुस गया. दुकानदारों के सारे समान बर्बाद हो गए.
हर बार बारिश होने के बाद सरकारी एजेंसियां बढ़ चढ़कर दाबे करते हैं, लेकिन जलभराव से निपटने के लिए सिर्फ पेपरों में खानापूर्ति होता है. लोगों को आज भी बारिश के दौरान परेशानी से राहत नहीं मिली.