In Pics: छठ पूजा पर जहरीले झाग के बीच यमुना में डुबकी लगाने को मजबूर हुई महिलाएं, रौंगटे खड़े कर देंगी ये तस्वीरें
लोकआस्था के महापर्व छठ का आज से आगाज हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी छठ पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है, लेकिन यहां पूजा से जुड़ी जो तस्वीरें आई हैं उन्होंने रौंगटे खड़े कर दिए हैं. दरअसल यमुना में जहरीले झाग के बीच महिलाएं डुबकी लगाती नजर आई. हालांकि कोरोना महामारी की वजह से डीडीएमए द्वारा यमुना नदी के किनारे छठ पूजा की मंजूरी नहीं दी गई थी.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं यमुना नदी में झाग ही झाग नजर आ रहे जो की जहरीले बताए जा रहे हैं. वहीं छठ पर्व के कारण श्रद्धालु इसी जहरीले पाने में स्नान करने को मजबूर
ये तस्वीरें कालिंदी कुंज के पास की बताई जा रही हैं. श्रद्धालुओं का जान जोखिम में डालकर पूजा करते देख हर किसी का दिल दहल रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पड़ोसी राज्यों द्वारा पराली जलाने और दिवाली के त्यौहार पर हुई आतिशबाजी के कारण दिल्ली की हवा काफी प्रदूषित हो गई है. इस कारण यमुना का अमोनिया लेवल भी काफी ज्यादा बढ़ गया है.
झागों से भरी यमुना नदी को देखकर श्रद्धालु भी हैरान हैं. लेकिन उनका कहना है कि छठ पूजा के दौरान जुबकी लगाने का काफी महत्व होता है इसलिए वे यहां आए हैं. लेकिन पानी बेहद गंदा है. इससे बीमारी होने का खतरा है लेकिन मजबूरन इसी जहरीले पाने में डुबकी लगानी पड़ रही है.
एक और श्रद्धालु महिला ने कहा कि कि पानी गंदा है लेकिन छठ पूजा में नहाना पड़ता है इसलिए हम यहां नहाने आए हैं.
बता दें कि छठ पूजा मुख्य रूप से बिहार, झारखंड और यूपी के सीमावर्ती क्षेत्रों में काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस चार दिवसीय पर्व पर नदियों औक तालाबों में स्नान करने का काफी महत्व है, इस दौरान भगवान भास्कर को अर्घ्य भी दिया जाता है.