In Pics: दिल्ली में बीजेपी की तिरंगा यात्रा, AAP पर करारा हमला, ऑपरेशन सिंदूर की सुनी गई गूंज
बीजेपी के बड़े नेता जैसे राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा, सांसद मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज, कपिल मिश्रा समेत कई विधायक और पार्षद शामिल हुए.
हजारों स्काउट, एनसीसी कैडेट, वकील, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और सैकड़ों नागरिक संगठनों के लोग भी तिरंगा थामे नजर आए. ये यात्रा सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त सैन्य कार्रवाई के समर्थन में थी, लेकिन बीजेपी ने मौका देखकर AAP पर भी जमकर निशाना साधा.
बीजेपी महासचिव तरुण चुघ ने जोश भरे अंदाज में कहा, आज का भारत बदल चुका है. अब हम आतंकियों को बख्शने वाले नहीं. ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि न्याय और राष्ट्र सम्मान की शपथ है. उन्होंने PM नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए बताया कि उनके नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर जैश, लश्कर और हिजबुल जैसे आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया.
चुघ ने कहा, तिरंगा सिर्फ झंडा नहीं, हमारी आत्मा है, और इसकी अगुवाई मोदी जी कर रहे हैं''. उन्होंने साफ किया कि अब पाकिस्तान से बात सिर्फ PoK या आतंक के खात्मे पर होगी. चुघ ने ये भी कहा, टेरर और टॉक साथ नहीं चल सकते. खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेगा. ऑपरेशन सिंदूर रुका है, खत्म नहीं हुआ है''.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने AAP को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, जो लोग पहले सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगते थे, वो आज सरकार के सीजफायर के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं. ये लोग पहले भी राष्ट्र विरोधी थे, आज भी वही हैं.
सचदेवा ने AAP नेता अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि 2016 में उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगकर पाकिस्तान का हौसला बढ़ाया था. अब उनकी पार्टी सीजफायर पर सवाल उठाकर कट्टरपंथियों का समर्थन जुटाने की कोशिश कर रही है. सचदेवा ने AAP को पाकिस्तान के एजेंडे वाला दल करार देते हुए कहा कि वो देश के खिलाफ साजिश रच रहे हैं.
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने तिरंगा यात्रा को दिल्लीवासियों का PM मोदी के प्रति समर्थन बताया. उन्होंने कहा, हमारे जवानों ने सीमा पर जो बहादुरी दिखाई, उसने पाकिस्तान को बता दिया कि भारत अब आतंक के खिलाफ चुप नहीं रहेगा.
उन्होंने इस यात्रा को दिल्ली की जनता का आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का प्रतीक बताया. बीजेपी ने इस मौके का फायदा उठाकर न सिर्फ अपनी ताकत दिखाई, बल्कि AAP को राष्ट्रवाद के मुद्दे पर घेरने की कोशिश भी की.