'उनके फैसले से हम भी हैरान...', अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे पर बोले मनोज तिवारी
दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले अरविंदर सिंह लवली ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर अपने इस्तीफा देने की वजह बताईं.
वहीं अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफ के बाद बीजेपी की भी प्रतिक्रिया सामने आई. उनके इस्तीफे के इस फैसले पर दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने हैरानी जताई है. उन्होंने कहा कि उनके (अरविंदर सिंह लवली) इस्तीफा पर हम भी हैरान हैं.
मनोज तिवारी ने आगे कहा कि कांग्रेस लड़ाई शुरू होने से पहले ही अंदरूनी असंतोष जाहिर कर रही है. प्रदेश अध्यक्ष पर ही विश्वास नहीं है तो कांग्रेस का क्या वजूद है.
मनोज तिवारी ने ये भी कहा कि अरविंदर सिंह लवली बहुत स्वाभिमानी व्यक्ति हैं. भले ही हमारे विपक्ष में हैं लेकिन हम कभी उनके पर्सनल बिहेवियर में कमी नहीं निकाल सकते बाकी भविष्य वही जानते हैं.
उनके अलावा बीजेपी के मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे को लेकर कहा कि हमने तो पहले ही कहा था दल मिलेंगे पर दिल नहीं. हमने देखा आम आदमी पार्टी के भी कुछ नेताओं ने इस्तीफा दिया था.
वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा कि कांग्रेस को आत्म चिंतन करने की जरूरत है. जिस दिन का कांग्रेस ने कन्हैया कुमार और उदित राज को टिकट दिया था. उसी दिन अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली थी.
वहीं सचदेवा ने ये भी कहा कि विकसित भारत के लिए जो भी व्यक्ति अपना योगदान देना चाहता है और भारतीय जनता पार्टी में आना चाहता है उसका स्वागत है.